23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

cवज्रपात से महिला की मौत, तेज आंधी व बारिश से फसलों को नुकसान

टेटिया बंबर : प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की शाम अचानक मौसम परिवर्तन के कारण वज्रपात से जहां एक महिला व गाय की मौत हो गयी. वहीं तेज आंधी तथा झमाझम बारिश व हल्की ओलावृष्टि से गेहूं एवं चना के साथ-साथ आम के फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. बारिश के कारण जहां भीषण गर्मी से […]

टेटिया बंबर : प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की शाम अचानक मौसम परिवर्तन के कारण वज्रपात से जहां एक महिला व गाय की मौत हो गयी. वहीं तेज आंधी तथा झमाझम बारिश व हल्की ओलावृष्टि से गेहूं एवं चना के साथ-साथ आम के फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. बारिश के कारण जहां भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. वहीं ओलावृष्टि के कारण फसल नुकसान से किसानों के बीच मायूसी छा गयी है.

वज्रपात से एक महिला व गाय की मौत . प्रखंड के तिलकारी गांव निवासी गोरबी देवी अपने छत से सूख रहे कपड़ों को उतारने छत पर चढ़ी थी. इसी बीच एक जोरदार वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी और जब तक उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाता, तब तक उसकी मौत हो गयी.
महिला के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं राजा रानी तालाब के समीप लोहा सिंह के गोहाल में ठनका गिरने से एक गाय की मौत हो गयी. इसके अलावे तेज आंधी और तूफान के बीच बारिश होने के दौरान कई मकान व पेड़ के गिरने की भी सूचना है.
तेज हवा के कारण कई छतों पर लगे टीन के छप्पर उड़े
अचानक आयी आंधी, बारिश व ओलावृष्टि से फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. किसान विजय कुमार सिंह, भारत भूषण, खूबे लाल सिंह, संजय कुमार सिंह, परमानंद सिंह सहित अन्य ने बताया कि आमदाहा कला, राजाडीह, खड़वे, मंझगांय, गंगटामोड, उपरचक, बिहवे, दरियापुर सहित अन्य जगहों पर ओलावृष्टि हुई. जिससे गेहूं के फसल को नुकसान पहुंचा है.
वहीं आम की फसल भी प्रभावित हुई है. तेज हवा के कारण कई छत पर लगे टीन का चदरा हवा में उड़ गया. वहीं ओलावृष्टि से खपरेल घर को भी नुकसान पहुंचा है. हालांकि इस बारिश व ओलावृष्टि ने आमजनों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत दिलायी है और मौसम भी काफी खुशनुमा हो गया है. कई जगहों पर गेहूं का थ्रेसरिंग किया जा रहा था. किंतु बारिश के कारण थ्रेसरिंग का कार्य बाधित हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें