36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई मतदान केंद्रों पर अब तक उपलब्ध नहीं हो पाया आवश्यक संसाधन

जमालपुर : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में यहां मुंगेर संसदीय क्षेत्र में आगामी 29 अप्रैल को मतदान होगा. जिसके लिए जमालपुर प्रखंड अंतर्गत कुल 152 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, परंतु इन में कई ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां चुनाव आयोग द्वारा अनुमोदित आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं हो पाया है. जानकारी के अनुसार चुनाव […]

जमालपुर : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में यहां मुंगेर संसदीय क्षेत्र में आगामी 29 अप्रैल को मतदान होगा. जिसके लिए जमालपुर प्रखंड अंतर्गत कुल 152 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, परंतु इन में कई ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां चुनाव आयोग द्वारा अनुमोदित आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं हो पाया है.
जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पेयजल, शौचालय और दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की सुविधा उपलब्ध कराने की नसीहत दी है. इस क्रम में जमालपुर प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कई मतदान केंद्रों पर कहीं आंशिक या कहीं पूर्ण रूप से संसाधनों की कमी अब तक बनी हुई है.
इसी क्रम में गुरुवार को शहरी क्षेत्र के मतदाता केंद्र संख्या-150 एटीपी स्कूल, दौलतपुर कॉलोनी और मतदान केंद्र संख्या-170 एटीपी प्राथमिक विद्यालय, रामपुर कॉलोनी में जहां बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था पूरी तरह नदारद मिली. कुछ लोगों का कहना था कि यहां तो कोई फर्नीचर भी उपलब्ध नहीं है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या-106 पंचायत भवन पड़हम में सरकारी भवन होने के बावजूद अब तक पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
वैसे पड़हम के मुखिया तनिक पंडित ने बताया कि पंचायत भवन में जल्द ही बोरिंग कर हैंड पंप लगाये जाने की प्रक्रिया आरंभ होगी. परंतु इसके अतिरिक्त भी कई ऐसे मतदान केंद्र हैं, जहां लगातार बढ़ती गर्मी के बीच मतदान के दिन कड़ी धूप में मतदान कराना प्रशासन के लिए चुनौती बन सकती है.D

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें