मुंगेर : शहर में मच्छरों के बढ़ते आतंक को लेकर प्रभात खबर ने पिछले दिनों प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित किया था. इसके बाद निगम प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर मंगलवार को शहर के विभिन्न मुहल्लों में अलग-अलग वाहनों से फॉगिंग करवाया. हालांकि सिर्फ एक दिन फॉगिंग करवा देने से मच्छरों के आतंक में कमी नहीं लायी जा सकती है, इसके लिए लगातार फॉगिंग कराने की जरूरत है.
निगम प्रशासन द्वारा गठित टीम अलग-अलग वाहन पर सवार होकर शहर के मुख्य बाजार, आजाद चौक, बाटा चौक, एक नंबर ट्रैफिक, बस स्टैंड सहित अन्य जगहों पर पहुंचे व फॉगिंग की.
फॉगिंग के दौरान कुछ देर के लिए इन स्थानों पर काफी धुंआ फैल गया. लोगों ने शहर में फॉगिंग होते देख थोड़ी राहत महसूस की. मालूम हो कि प्रभात खबर ने 16 मार्च के अंक में पेज संख्या-5 पर ‘गर्मी बढ़ते ही बढ़ा मच्छरों का आतंक’ शीर्षक खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था.
इसके बाद निगम प्रशासन भी हरकत में आया. हालांकि निगम प्रशासन जिस वाहन से फॉगिंग करवाता है, वह खराब पड़ा था. इसके कारण वाहन की मरम्मत करवाने में थोड़ा विलंब हुआ और समाचार प्रकाशन के ठीक 10वें ही दिन शहर के विभिन्न मोहल्लों में फॉगिंग करवायी गयी. फिलहाल इस अभियान को जारी रखने की जरूरत है.
