झाझा : हावड़ा-पटना मुख्य रेल खंड पर चलने वाली हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13005 अप एवं हावड़ा-श्रीनगर गंगा आभा तूफान एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13007 अप व 13078 डाउन मंगलवार को रेलवे बोर्ड के द्वारा रद्द कर दिया गया.
Advertisement
तीन ट्रेेनें रद्द, लंबी दूरी की गाड़ियां चल रही घंटों लेट
झाझा : हावड़ा-पटना मुख्य रेल खंड पर चलने वाली हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13005 अप एवं हावड़ा-श्रीनगर गंगा आभा तूफान एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13007 अप व 13078 डाउन मंगलवार को रेलवे बोर्ड के द्वारा रद्द कर दिया गया. जबकि लंबी दूरी की कई गाड़ियां घंटों की देरी से झाझा पहुंच रही है. इस […]
जबकि लंबी दूरी की कई गाड़ियां घंटों की देरी से झाझा पहुंच रही है. इस कारण रेलवे यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार अमृतसर-कोलकाता अनन्या एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12316 डाउन 4 घंटा, जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12332 डाउन 3 घंटा, पूरी-पटना एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18449 अप एक घंटा, राजेंद्र नगर-हावड़ा दानापुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12351 अप एक घंटा, छपरा-टाटा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18182 डाउन 4 घंटा, इलाहाबाद-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस 12334 डाउन 4 घंटे की देरी से झाझा पहुंच रही है.
इस कारण ट्रेन का इंतजार कर रहे रेलवे यात्रियों को झाझा स्टेशन पर काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बाबत रेल यातायात निरीक्षक रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि पश्चिम से आने वाली गाड़ियों की देरी से चलने के कारण से झाझा लेट से पहुंच रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement