36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला ने हत्या करने की बात स्वीकारी बदनामी होने के चलते रास्ते से हटाया

नौतन : थाना क्षेत्र के अंगौता हाता टोला गांव में एक महिला, अपने पति व उसके सहयोगियों के साथ मिलकर प्लानिंग के साथ एक युवक की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद आरोपितों ने शव को अपने ही घर में जमीन खोद दफना दिया. \ युवक की हत्या महिला के साथ […]

नौतन : थाना क्षेत्र के अंगौता हाता टोला गांव में एक महिला, अपने पति व उसके सहयोगियों के साथ मिलकर प्लानिंग के साथ एक युवक की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद आरोपितों ने शव को अपने ही घर में जमीन खोद दफना दिया. \

युवक की हत्या महिला के साथ अवैध संबंध और रुपये के लेन-देन को लेकर होनी बतायी जा रही. पुलिस ने हत्या में शामिल महिला को गिरफ्तार कर शव को उसके बेडरूम से जमीन खोद कर बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया है.
हत्या की खबर की पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी. घटना के संबंध में जितनी मुंह उतनी बातें हो रही हैं. इधर पुलिस के समक्ष महिला ने युवक की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने कहा कि शव को महिला के घर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
महिला ने स्वीकार किया है कि मृत के साथ उसका संबंध था तथा रुपये का भी लेन-देन था. जिसको लेकर गांव में उसकी बदनामी होने लगी थी. जिसके बाद उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मृत रामजनम राम और मनोज यादव की पत्नी सिंधु देवी के बीच रुपये का लेन देन चल रहा था. इस दौरान रामजनम राम ने सिंधु देवी को रुपये उधार में दिये थे. सिंधु देवी उधार के रुपये नहीं देना चाहती थी.
जिस दौरान उसने अपने पति व उसके सहयोगियों के साथ षड्यंत्र रचा और प्लानिंग बना कर रामजनम राम को अपने घर पर बुलाकर उसकी हत्या करने के बाद जमीन खोद कर शव को दबा दिया.
परिवार का कमाऊ सदस्य था रामजनम
मृत रामजनम राम चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था. वह घर का कमाऊ सदस्य था. जिसके ऊपर घर की नींव अड़ी हुई थी. हत्या के बाद उसके घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पत्नी रीना देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. दो पुत्र व एक पुत्री के भविष्य पर संकट आ गया है.
अब इनकी परवरिश कैसे होगी. घटना की सूचना मिलते ही जिला पार्षद सोहिला गुप्ता ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच परिजनों को सांत्वना दी. कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता देते हुए सरकार से अन्य सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.
पत्नी ने लगाया आरोप, रुपये मांगने पर प्रेमिका व उसके परिजनों ने की हत्या
मृत रामजनम की पत्नी रीना देवी का कहना है की मेरे पति और मनोज यादव की पत्नी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी प्रेम प्रसंग में पति ने दो लाख रुपये अपने और तीन लाख दूसरे से कर्ज लेकर दिये थे. उसने आरोप लगाया कि राशि हड़पने के लिए ही मेरे पति की हत्या मनोज यादव की पत्नी सिंधु देवी ने घर बुलाकर दी.
उसने बताया कि हत्या के दिन दो से तीन अज्ञात लोग उसके घर थे. 14 मार्च को सिंधु देवी का पति मनोज यादव विदेश से घर आया था. मृत रामजनम की दो पुत्र एक पुत्री है. वह सेंटरिंगन का काम करता था. हत्या के बाद उसकी पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें