11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर : मिनी गन फैक्टरी का खुलासा पकड़ाये आठ हथियार कारीगर

मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने सोमवार की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर दियारा क्षेत्र में अवैध हथियार निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आठ मिनी गन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया है. पुलिस ने हथियार निर्माण में लगे आठ कारीगरों को जहां रंगे हाथ गिरफ्तार किया. वहीं 2 निर्मित, 5 अर्धनिर्मित देशी पिस्तौल, 6 जिंदा […]

मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने सोमवार की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर दियारा क्षेत्र में अवैध हथियार निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आठ मिनी गन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया है. पुलिस ने हथियार निर्माण में लगे आठ कारीगरों को जहां रंगे हाथ गिरफ्तार किया. वहीं 2 निर्मित, 5 अर्धनिर्मित देशी पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस के साथ ही काफी संख्या में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये. माना जा रहा है कि यहां निर्मित हथियार को लोकसभा चुनाव में खपाने की तैयारी थी.
पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि सूचना मिली कि टीकारामपुर दियारा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध हथियार निर्माण का कारोबार संचालित हो रहा है. जिसे लेकर एक टीम का गठन किया गया. जिसके द्वारा सोमवार की रात टीकारामपुर दियारा में सर्च अभियान चलाया गया. इस अभियान में कुल आठ मिनी गन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया गया. वहां से 2 निर्मित देशी पिस्तौल, 5 अर्धनिर्मित देशी पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस, 8 बेस मशीन सहित हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये.
छापेमारी के दौरान हथियार निर्माण में लगे मुफस्सिल थाना के मिर्जापुर बरदह निवासी मो. शज्जाद का पुत्र मो. रमजु, मो. मुस्तफा का पुत्र मो. हुसैन, मो. जहीर का पुत्र मो. औरंगजेब, टीकारामपुर बिहारी मरर टोला के विनय यादव, शशिधर यादव, उसका पुत्र बुलू कुमार, राजा कुमार एवं धरहरा थाना क्षेत्र के फुलका गोविंदपुर निवासी रामचंद्र यादव का पुत्र उमेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. एसपी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध हथियार कारोबार के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत यह छापेमारी की गयी.
उन्होंने बताया कि इन हथियारों को लोकसभा चुनाव के खपत किया जाता. जबकि इनके द्वारा इन हथियारों को अपराधियों को सप्लाई किया जाता था. छापेमारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, वासुदेवपुर ओपी प्रभारी सर्वजीत कुमार, पूरबसराय ओपी प्रभारी मो. मजहर मकबुल, लॉगर सेल प्रभारी शैलेश कुमार सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel