वेडिंग बॉक्स में अवैध शराब तस्करी का रेल पुलिस ने किया भंडाफोड़
Advertisement
12 बोतल शराब के साथ ब्रह्मपुत्र मेल का कोच अटेंडेंट गिरफ्तार
वेडिंग बॉक्स में अवैध शराब तस्करी का रेल पुलिस ने किया भंडाफोड़ जमालपुर : गुरुवार को रेल पुलिस जमालपुर ने शराब के धंधे में शामिल ब्रह्मपुत्र मेल के एक कोच अटेंडेंट को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से 12 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद किया. गिरफ्तार कोच अटेंडेंट संविदा पर कार्यरत कर्मचारी है. […]
जमालपुर : गुरुवार को रेल पुलिस जमालपुर ने शराब के धंधे में शामिल ब्रह्मपुत्र मेल के एक कोच अटेंडेंट को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से 12 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद किया. गिरफ्तार कोच अटेंडेंट संविदा पर कार्यरत कर्मचारी है. कोच अटेंडेंट की गिरफ्तारी से रेलवे से जुड़े एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जो ट्रेनों में संविदा के आधार पर कार्यरत हैं और अवैध शराब तस्करी के धंधे में शामिल है.
रेल पुलिस उपाधीक्षक शिवेंदु कुमार अनुभवी ने बताया कि गुरुवार को डिब्रुगढ़ से चलकर दिल्ली जाने वाली 14055 अप ब्रहमपुत्र मेल जमालपुर के प्लेटफार्म संख्या एक पर आकर रुकी. सूचना के अनुसार रेल पुलिस बी-वन वातानुकूलित कोच में जांच के लिए पहुंचे. इस क्रम में उन्होंने वहां बेड रखे जाने वाले बॉक्स की जांच की तो उसमें 750 एमएल रॉयल स्टैग व्हिस्की के 12 बोतल बरामद किए गये. उन्होंने बताया कि इस क्रम में बी-वन के कोच अटेंडेंट हृदयराम को हिरासत में ले लिया गया. वह उत्तर प्रदेश के फैजाबाद निवासी रामदास निषाद का पुत्र है. उन्होंने बताया कि बरामद शराब को असम में बेचा जाना था. जिसे एक संगठित गिरोह असम से दिल्ली की ओर ले जा रहा था. वास्तव में कोच अटेंडेंट के रूप में कार्य करने वाले प्राइवेट लोगों ने एक गिरोह बना लिया था.. जो असम से कम कीमत पर शराब लाकर बिहार में मुंह मांगी दामों पर बेचता था.
इस गिरोह में उत्तर प्रदेश के इटावा निवासी दीवान खान तथा लखीसराय जिला के क्यूल निवासी अनिल कुमार भी शामिल है. यह सभी लोग लखनऊ के एक ठेकेदार के क्षेत्राधिकार में कोच अटेंडेंट का कार्य कर रहे थे. रेल डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए कोच अटेंडेंट हृदय राम ने अपने साथियों के नामों का खुलासा किया है. उसने बताया कि उसके दोनों साथी के कोच में भी शराब की खेप रखी हुई थी. फिलहाल इस मामले में रेल थाना जमालपुर में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित कोच अटेंडेंट को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
कुछ देर और रुकती ट्रेन तो अन्य आरोपित भी आते गिरफ्त में: रेलवे के अधिकारी यदि थोड़ा सहयोग करते तो कुछ अन्य आरोपी भी रेल पुलिस की गिरफ्त में आ जाते. वास्तव में जब अप ब्रहमपुत्र मेल के बी-वन वातानुकूलित कोच में शराब बरामद की गई और कोच अटेंडेंट हृदयराम ने बताया कि बी-टू तथा बी-3 कोच में भी शराब की खेप मौजूद है. तब रेल पुलिस ने ट्रेन को कुछ देर और रुकने के लिए संबंधित अधिकारी से निवेदन किया. परंतु ब्रहमपुत्र मेल काफी कम समय के लिए रूकती है..
इसलिए ट्रेन अपने नियत समय पर रवाना हो गई. रेल थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर कामेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि उन्होंने ट्रेन में शराब बरामदगी को लेकर अभयपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात रेल पुलिस के अधिकारियों को सूचना दी. किंतु वहां मात्र 1 मिनट ट्रेन का ठहराव है. इस कारण पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. परंतु किउल रेल पुलिस ने जब वहां कार्रवाई की तो वातानुकूलित कोच बी-2 तथा बी-थ्री से बैग तो बरामद किए गए परंतु उसमें शराब का एक भी बोतल मौजूद नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement