7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार के घर से चोरों ने की 32 हजार रुपये चोरी

मुंगेर : एक ओर पत्रकार सुरक्षा की मांग को लेकर धरना दे रहे है, वहीं दूसरी ओर पत्रकार अधिकारी से लेकर अपराधी तक के निशाने पर हैं. चोरों ने बरियारपुर के एक दैनिक अखबार के पत्रकार संजीव को अपना निशाना बनाया. घर में घुस कर 32 हजार रुपये नकद चोरी कर ली. हद तो यह […]

मुंगेर : एक ओर पत्रकार सुरक्षा की मांग को लेकर धरना दे रहे है, वहीं दूसरी ओर पत्रकार अधिकारी से लेकर अपराधी तक के निशाने पर हैं. चोरों ने बरियारपुर के एक दैनिक अखबार के पत्रकार संजीव को अपना निशाना बनाया. घर में घुस कर 32 हजार रुपये नकद चोरी कर ली. हद तो यह कि सूचना के 20 घंटे बाद भी बरियारपुर पुलिस जांच करने तक के लिए नहीं पहुंची. हालांकि पीड़ित पत्रकार ने बरियारपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत की है.
बताया जाता है कि बरियारपुर ब्रह्मस्थान निवासी पत्रकार संजीव कुमार शनिवार की देर शाम रघुनाथपुर में विद्युत तार टूट कर गिरने से मवेशी की मौत के विरोध में हुए सड़क जाम की खबर का संकलन करने गया था. जब रात्रि लगभग 9 बजे वह घर पहुंचा और प्रथम तल पर अपने कमरे में प्रवेश किया तो देखा कि सारा समान बिखरा पड़ा हुआ है. रुपया वाला बैग भी कमरे में फेंका हुआ था. जब बैग की तलाशी ली तो उसमें रखे 32 हजार रुपया गायब था. पीड़ित पत्रकार ने बताया कि ऊपरी तल पर उसके अलावा कोई नहीं रहता है. घर में मां, भतीजी थी. जो अपने कमरे में सोयी हुई थी. चोर ने पीछे खपरैल मकान की खिड़की से आंगन में आकर और सीढ़ी से छत पर मेरे कमरे में प्रवेश किया होगा. बताया जाता है कि पत्रकार द्वारा रात 9:58 में ही बरियारपुर थाना के सरकारी नंबर पर फोन कर चोरी की घटना की सूचना दी थी. लेकिन रविवार की शाम 6 बजे तक पुलिस जांच करने तक नहीं पहुंची. जबकि पत्रकार द्वारा रविवार को अपराह्न 12 बजे लिखित शिकायत भी बरियारपुर पुलिस को की गयी.
हाल के दिनों में पत्रकारों के साथ हुई कई वारदात
पिछले दिनों अतिसुरक्षित किला परिसर स्थित सरकारी कार्यालय सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ऑफिस के समीप पत्रकार अरुण कुमार की मोटर साइकिल चोरों ने चुरा लिया. जबकि पत्रकार गुरुदयाल त्रिविक्रम के शादीपुर स्थित बंद घर से चोरों ने 10 लाख रुपये से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर ली थी. आज तक चोरों की गिरफ्तारी नहीं हुई. अप्रैल महीने में ही एक पत्रकार अशोक झा की मोटर साइकिल मुफस्सिल थान क्षेत्र के शंकरपुर से चोरों ने चुरा ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें