23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 मई को आंधी के साथ बारिश की संभावना

मुंगेर : बैशाख का महीना बीत गया और अब जेठ का महीना बीत रहा है. किंतु इस बार लोगों को यह पता ही नहीं चल रहा है कि जेठ का माह गुजर रहा है. अमूमन जेठ के महीने में चिलचिलाती धूप एवं उमस भरी गर्मी पड़ने से लोगों को एक दिन भी गुजारना काफी मुश्किल […]

मुंगेर : बैशाख का महीना बीत गया और अब जेठ का महीना बीत रहा है. किंतु इस बार लोगों को यह पता ही नहीं चल रहा है कि जेठ का माह गुजर रहा है. अमूमन जेठ के महीने में चिलचिलाती धूप एवं उमस भरी गर्मी पड़ने से लोगों को एक दिन भी गुजारना काफी मुश्किल होता है. लेकिन इस वर्ष बीच-बीच में हो रही बारिश तापमान को लगातार नियंत्रित कर रहा है.

वैसे तो रविवार को तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गयी तथा लोगों ने उमस भी महसूस की. किंतु इससे अधिक चिंतित होने की जरूरत नहीं है. आने वाले दिनों में यह महीना सावन-भादो से कम रहने वाला नहीं है़ कृषि विज्ञान केंद्र से मिली मौसम की जानकारी के अनुसार इस महीने के बांकी दिनों में कुल 6 दिन बारिश की संभावना जतायी गयी है़ जिसमें 13 मई को जोरदार आंधी के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है़

रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में थोड़ी आर्द्रता रहने के कारण लोगों को उमस व चिपचिपाहट वाली गर्मी महसूस हुई. किंतु इस महीने में चिलचिलाती धूप का सामना अब तक लोगों को नहीं हुआ है़ कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक मुकेश कुमार ने बताया कि मौसम विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों 25 एमएम से भी अधिक बारिश की संभावना जाहिर की गयी है़ जिसके तहत सबसे कम 9 मई को 0.2 एमएम तथा सबसे अधिक 13 मई को 21.8 एमएम बारिश की संभावना है़ उन्होंने बताया कि 12, 13 तथा 20 मई को हवा की रफ्तार 20-25 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें