मुंगेर : बैशाख का महीना बीत गया और अब जेठ का महीना बीत रहा है. किंतु इस बार लोगों को यह पता ही नहीं चल रहा है कि जेठ का माह गुजर रहा है. अमूमन जेठ के महीने में चिलचिलाती धूप एवं उमस भरी गर्मी पड़ने से लोगों को एक दिन भी गुजारना काफी मुश्किल होता है. लेकिन इस वर्ष बीच-बीच में हो रही बारिश तापमान को लगातार नियंत्रित कर रहा है.
वैसे तो रविवार को तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गयी तथा लोगों ने उमस भी महसूस की. किंतु इससे अधिक चिंतित होने की जरूरत नहीं है. आने वाले दिनों में यह महीना सावन-भादो से कम रहने वाला नहीं है़ कृषि विज्ञान केंद्र से मिली मौसम की जानकारी के अनुसार इस महीने के बांकी दिनों में कुल 6 दिन बारिश की संभावना जतायी गयी है़ जिसमें 13 मई को जोरदार आंधी के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है़