18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ अंग महोत्सव व बिहार दिवस का आगाज

मुंगेर : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा मुंगेर जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ अंग महोत्सव एवं बिहार दिवस का शुभारंभ किया गया. स्थानीय पोलो मैदान में जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह, स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय, पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, मेयर रूमा राज, जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी […]

मुंगेर : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा मुंगेर जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ अंग महोत्सव एवं बिहार दिवस का शुभारंभ किया गया. स्थानीय पोलो मैदान में जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह, स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय, पुलिस अधीक्षक आशीष भारती, मेयर रूमा राज, जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी, नगर आयुक्त एसके पाठक एवं डीडीसी रामेश्वर पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का उद‍्घाटन किया.

मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. अजफर शमशी, समाजसेवी सुबोध वर्मा एवं आयुक्त के सचिव सुबोध कुमार चौधरी मंचासीन थे. कार्यक्रम का उद‍्घाटन करते हुए जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने कहा कि अंग महोत्सव हमें अपनी विरासत की याद दिलाता है. मुंगेर की धरती जहां दानवीर राजा कर्ण व महर्षि मुदगल की धरती है. वहीं आज पूरी दुनिया में इसे योग नगरी के रूप में जाना जाता है. उन्होंने कहा कि मुंगेर सतत विकास की ओर अग्रसर है और यहां शीघ्र ही विश्वविद्यालय एवं अभियंत्रण महाविद्यालय की स्थापना होगी.

जो मुंगेर के विकास में महत्वपूर्ण कड़ी होगा. उन्होंने कहा कि मुंगेर मुख्यालय में 600 सिटिंग कैपेसिटी के ऑडिटोरियम का निर्माण किया जा रहा है. जबकि साढ़े सात करोड़ की लागत से राजारानी तालाब का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसके साथ ही मुंगेर के दर्जन भर पर्यटक स्थलों को पर्यटन सर्किट के रूप में जोड़ने की कवायद चल रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने एजेंसी तय कर दी है.

विधायक विजय कुमार विजय ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय की स्थापना से यह शैक्षणिक क्षेत्र में काफी सुदृढ़ होगा. आने वाले समय में वे यहां मेडिकल कॉलेज के लिए भी आवाज बुलंद करेंगे. उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि वे स्टेडियम निर्माण के लिए भूमि चयन के कार्य पर ध्यान दें. क्योंकि मुंगेर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम निर्माण होना है. उन्होंने कहा कि मुंगेर शहर के सभी बड़ी सड़कों का शीघ्र ही अधिग्रहण पथ निर्माण विभाग द्वारा किये जाने की प्रक्रिया चल रही है और इसके साथ ही सभी सड़कों का जीर्णोद्धार भी हो जायेगा. एसपी आशीष भारती ने कहा कि मुंगेर की पहचान तीन क्षेत्रों में रहा है. पहला योग केंद्र, दूसरा अवैध हथियार निर्माण व तीसरा भीमबांध का रमणीय क्षेत्र. मुंगेर को अपराध मुक्त बनाने के लिए लोगों का व्यापक सहयोग मिल रहा है और इसका बेहतर परिणाम सामने आ रहा. मेयर रूमा राज ने कहा कि आज का दिन युवाओं के लिए संकल्प लेने का दिन है कि हम अपने गौरवशाली अतीत को और समृद्ध करेंगे. उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि वे पूरे मनोयोग से जनता के कसौटी पर उतरेगी. मुंगेर नगर निगम को राज्य में प्रथम स्थान मिलने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके तहत 5 करोड़ की राशि निगम को प्रोत्साहन राशि के रूप में मिला है. जिसका उपयोग जनता के हित में किया जायेगा. इससे पूर्व नगर आयुक्त श्यामल किशोर पाठक ने कहा कि मुंगेर शहर के कंपनी गार्डन, नंदकुमार पार्क, श्रीकृष्ण वाटिका का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. साथ ही शहरवासियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में निगम प्रयासरत है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel