31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आज से जमालपुर में नहीं मिलेंगी डेढ़ दर्जन ट्रेनें

भागलपुर-साहिबगंज रेल मार्ग का हो रहा दोहरीकरण यात्रियों को 17 दिसंबर तक होगी परेशानी जमालपुर : मंगलवार 28 नवंबर से जमालपुर-भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड पर चलने वाले रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. भागलपुर-साहिबगंज रेलमार्ग के कई स्थानों पर पैनल वर्क एवं रेल पटरी दोहरीकरण कार्य के कारण रेलवे ने 28 नवंबर से 17 दिसंबर […]

भागलपुर-साहिबगंज रेल मार्ग का हो रहा दोहरीकरण

यात्रियों को 17 दिसंबर तक होगी परेशानी
जमालपुर : मंगलवार 28 नवंबर से जमालपुर-भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड पर चलने वाले रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. भागलपुर-साहिबगंज रेलमार्ग के कई स्थानों पर पैनल वर्क एवं रेल पटरी दोहरीकरण कार्य के कारण रेलवे ने 28 नवंबर से 17 दिसंबर तक इस मार्ग पर चलने वाले लगभग एक दर्जन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया है. जबकि पांच ट्रेनें रद्द कर दी गयी है. आधिकारिक रूप से बताया गया है कि 28 नवंबर से 17 दिसंबर तक कहलगांव, पीरपैंती, शिवनारायणपुर और विक्रमशिला रेलवे स्टेशनों में पटरियों की दोहरीकरण का कार्य आरंभ होगा. इसके कारण इस मार्ग पर चलने वाली 5 ट्रेनें रद्द रहेंगी, 12 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया जाएगा तथा दो ट्रेनों को मालदा से री-शिडयूल किया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
53037 अप साहेबगंज-भागलपुर पैसेंजर गाड़ी
53038 डाउन भागलपुर-साहेबगंज पैसेंजर गाड़ी
53403 अप रामपुरहाट-गया पैसेंजर गाड़ी
53404 डाउन गया-रामपुरहाट पैसेंजर गाड़ी
53408 डाउन जमालपुर-रामपुर हाट पैसेंजर गाड़ी
12 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
14055 अप ब्रह्मपुत्र मेल भाया बरौनी, खगड़िया
15648 अप गुवाहाटी-दादर एक्सप्रेस भाया बरौनी, खगड़िया
13023 अप गया-हावड़ा एक्सप्रेस भाया आसनसोल, किऊल
13024 डाउन हावड़ा-गया एक्सप्रेस भाया आसनसोल, किऊल
13133 अप सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस भाया आसनसोल, किऊल
13134 डाउन वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस भाया आसनसोल, किऊल
13119 अप सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस भाया आसनसोल, किऊल
13120 डाउन दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस भाया आसनसोल किऊल
53041 अप हावड़ा-जयनगर पैसेंजर भाया आसनसोल किऊल
53042 डाउन जयनगर-हावड़ा पैसेंजर भाया आसनसोल, किऊल
53043 अप हावड़ा-राजगीर फास्ट पैसेंजर भाया आसनसोल किऊल
53044 डाउन राजगीर-हावड़ा फास्ट पैसेंजर भाया आसनसोल, किऊल
साहेबगंज इंटरसिटी रहेगी भागलपुर तक ही
साहेबगंज से दानापुर तक चलनेवाली 13235 अप और 13236 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन भागलपुर तक ही होगा. यह ट्रेन दानापुर से भागलपुर तक ही जायेगी और वहीं से अपने निर्धारित समय पर दानापुर के लिए वापस लौट आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें