मुंगेर. जेआरएस कॉलेज जमालपुर एनएसएस इकाई व नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित विकसित भारत युवा संसद 2025 का दो दिवसीय कार्यक्रम मंगलवार को दो सत्रों में संपन्न हो गया. अध्यक्षता जेआरएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ देवराज सुमन ने की. जबकि मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. संजय भारती तथा विशिष्ट अतिथि कुलपति के ओएसडी प्रो. प्रिय रंजन तिवारी थे. संचालन डॉ चन्दन कुमार, डॉ. संजय कुमार मांझी तथा डॉ. राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. प्रथम सत्र में युवा संसद पर प्रतिभागियों ने अपने विचार रखें. निर्णायक मंडल में डॉ मंजू लाल, प्रो. विद्या चौधरी, प्रो. जयंत चौधरी एवं हीरो राजन थे, जिन्होंने अपने-अपने स्तर से विभिन्न क्राइटेरिया के आधार पर नंबर देकर मूल्यांकन किया. इसमें 10 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया. जिसमें जमुई के परवीन कुमार, मुंगेर की अनुष्का श्री, तकरीम खुर्शीद, शिवानी प्रियदर्शी, आरती कुमारी, वैष्णवी कुमारी, राजा कुमार, रौनित राज, खगड़िया की अनामिका कुमारी और निखिल कुमार शामिल है. वहीं समापन सत्र में चयनित प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. अध्यक्ष ने कहा कि युवा संसद 2025 राज्य स्तर पर अपनी बात एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर रखेंगे. मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्र-छात्राओं के बीच सरकार ने जिस चर्चा को आरंभ किया है. उससे छात्रों में सामाजिक भागीदारी बढ़ाने की मंशा है. इससे विद्यार्थी अलग अलग विचारों से परिचित हो सकेंगे. ओएसडी डा. प्रियरंजन तिवारी ने कहा चाणक्य ने राजनीतिक प्रशिक्षण के लिए अर्थशास्त्र की रचना की, अर्थात राजनीति द्वारा ही अर्थ की आवाजाही को नियंत्रित किया जा सकता है. छात्र के विचारों में इसकी प्रधानता थी, जो नोटिस करने लायक थी. मौके पर डॉ कलाल बाखला, डॉ रामरेखा कुमार, डॉ नीरज कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ राजकिशोर, डॉ ज्योति कुमारी, डॉ. मांडवी कुमारी, डॉ. पूजा कुमारी, डॉ. अजय प्रकाश, डॉ. शाहिद रजा जमाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है