13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन की बड़ी बाधा दूर हुई, भागलपुर-भलजोर फोरलेन सड़क को लेकर आयी बड़ी जानकारी…

बिहार के दो फोरलेन प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आयी है. मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन और भागलपुर-भलजोर फोरलेन सड़क के बारे में जानिए..

भागलपुर, मुंगेर और बांका जिले के नए फोरलेन सड़क को लेकर ताजा जानकारी सामने आयी है. दो अलग-अलग प्रोजेक्ट के पूरा होने का इंतजार जिलेवासियों को है. मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि पर जिला प्रशासन ने जानकीनगर से नौवागढ़ी के बीच साढ़े चार किलोमीटर जमीन का पॉजिशन एनएचएआई को दिलवाय है. जबकि दूसरे प्रोजेक्ट में भागलपुर-भलजोर फोर लेन सड़क निर्माण की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन निर्माण का कांटा दूर हुआ

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि पर जिला प्रशासन ने जानकीनगर से नौवागढ़ी के बीच साढ़े चार किलोमीटर जमीन का पॉजिशन एनएचएआई को दिलवाया. इसे लेकर कई बार रैयत और प्रशासन आमने-सामने हुआ, लेकिन प्रशासन की सख्ती के बीच रैयतों को पीछे हटना पड़ा. गुरुवार को शेष बचे डेढ़ किलोमीटर जमीन पर पॉजिशन दिलाने का काम किया जायेगा.तैयारी के साथ पहुंची जिला व पुलिस प्रशासन ने दिलाया पॉजिशन. बताया जाता है कि जानकी नगर से नौवागढ़ी के बीच फोरलेन निर्माण कार्य जमीन पर पॉजिशन नहीं मिलने के कारण लंबे समय से बाधित था. लेकिन बुधवार को प्रशासनिक पदाधिकारी दलबल के साथ पॉजिशन दिलाने पहुंचे और कार्रवाई की और साढ़े चार किलोमीटर में एनएचएआई को पॉजिशन दिलवा दिया.

ALSO READ: बिहार के साइबर ठगों को पाकिस्तान का आका देता था टास्क, लड़कियों की अश्लील वीडियो बनाकर करोड़ों ऐंठा

कहां फंसा था पेंच…

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन प्रोजेक्ट को लेकर बताया जाता है कि जानकीनगर चंदनपुर से नौवागढ़ी के बीच कुल 6 किलोमीटर जमीन पर एनएचएआई को पॉजिशन दिलाया जाना था. भूमि अधिग्रहित होने के बावजूद रैयतों के विरोध के कारण भूमि पर पॉजिशन नहीं मिल रही थी. इस कारण फोरलेन का निर्माण कार्य वर्षों से बाधित पड़ा हुआ था. शेष बचे डेढ़ किलोमीटर जमीन पर एनएचएआई को गुरुवार को पॉजिशन दिलाने का काम करेगी और इसमें बाधक बनने वाले रैयतों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

भागलपुर-भलजोर फोर लेन सड़क का काम शुरू

इधर, भागलपुर-भलजोर फोर लेन सड़क मार्ग निर्माण की तैयारी शुरू हो गयी है. बुधवार को कतरिया नदी पुल से रजौन बाजार की ओर सड़क मापी कार्य शुरू हुआ. इस काम में एनएच डिविजन के इंजीनियर व अंचल अमीन लगे थे. सड़क के दोनों किनारों की जमीन मापी गयी. अंचल अमीन सुरेंद्र प्रसाद राउत ने बताया कि रजौन बाजार में सड़क निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि मौजूद नहीं है. फोरलेन सड़क बनाने के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. रजौन बाजार में सड़क के लिए मात्र 110 फीट जमीन उपलब्ध है. फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सड़क के पूर्वी व पश्चिमी छोर पर कई मकान सड़क की जद में आ रहे हैं, ऐसे मकानों को अधिग्रहण कर तोड़ा जायेगा. वर्तमान सड़क के दोनों ओर फोर लेन सड़क बनायी जायेगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel