Motihari: मोतिहारी. मतदाता सूची में नाम शामिल कर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील उपविकास आयुक्त डॉ. प्रदीप कुमार ने युवाओं से की है. बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से शहर के एमएस कॉलेज हॉल में जिला प्रशासन के स्वीप कोषांग द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए वोट के महत्वों की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी और बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा लेने पर जोर दिया. कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट प्रतिशत 75 से अधिक करायें.इस अवसर पर जिला की स्वाइप आईकॉन सुश्री अनुप्रिया ने लोकतंत्र आधारित गीतों से उपस्थित बच्चों को प्रभावित किया और सौ फिसदी मतदान सुनिश्चित कराने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की.जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार गिरी व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने बताया कि 11 नवंबर को जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान की तिथि निर्धारित है. सभी लोग याद रखेंगे और अचूक रूप से 11 नवंबर को अपना मतदान करेंगे.इस अवसर पर सहायक कोषागार पदाधिकारी सीतीश कुमार व डीआरसीसी के सहायक प्रबंधक रत्नेश कुमार आदि ने युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया. मौके पर आइसीडीएस की डीपीओ विनिता कुमारी,एमएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रेा.एमएन हक प्राध्यापक आफरीन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

