20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने से युवक की मौत

थाना क्षेत्र के सेवराहां तिरहुत मेन केनाल पुल के समीप शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक के डूबने से मौत हो गई.

हरसिद्धि . थाना क्षेत्र के सेवराहां तिरहुत मेन केनाल पुल के समीप शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक के डूबने से मौत हो गई. अभी तक शव पानी से नहीं निकाला जा सका. शव को निकालने के लिए पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी थी, लेकिन भारी बारिश होने के कारण एनडीआरएफ की टीम अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी है. मृतक स्वर्गीय सतन पटेल ग्राम अरेराज वार्ड नंबर एक निवासी के पुत्र अशोक कुमार (30 वर्ष) बताया जाता है. शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन में मृतक अशोक कुमार सम्मिलित होकर सेवराहा नहर मेन केनाल में विसर्जन के लिए आया था. मूर्ति विसर्जन के दौरान वह नहर के बांध पर खड़ा था. मूर्ति विसर्जन के बाद कुछ लोगों ने उसे नहर के पानी में बहते हुई देखा. उसके बाद सभी लोग हल्ला किया कि अशोक पानी में बह गया. उसके बाद उसका शव कहीं भी पानी में देखने को नहीं मिला. जैसे ही घटना हुई वैसे विसर्जन करने आए सभी लोगों में हड़कंप मच गया. सभी लोगों ने इधर-उधर भाग-दौड़ की परंतु कहीं भी शव देखने को नहीं मिला. इसकी सूचना हरसिद्धि थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा को दी गई. थानाध्यक्ष ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर देर रात्रि शव को निकालने का प्रयास किया गया. परंतु शव नहीं मिल सकी. उसके बाद थानाध्यक्ष ने एनडीआरएफ के टीम को सूचना दिया. एनडीआरएफ के टीम सुबह तक जब नहीं पहुंची तो उन्होंने टीम से बात की तो सूचना मिली कि भारी वर्षा होने के कारण एनडीआरएफ की टीम अभी नहीं पहुंच पाएगी. इधर, युवक के मौत के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है. मृतक की माता शीला देवी का भी रोते-रोते बुरा हाल हो चुका है. पुत्र की गम में माता की भी स्थिति दयनीय हो चुकी है. जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. सभी परिजन एनडीआरएफ के टीम के आने का इंतजार कर रहे हैं. मेन केनाल में पानी होने के कारण अब शव को ढूंढना काफी मुश्किल साबित होगा. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि वर्षा कम होते ही एनडीआरएफ की टीम आएगी और शव को पानी से बाहर निकाला जाएगा. इस संबंध में पवन पटेल के द्वारा थाना में एक आवेदन दिया गया है. वहीं पूर्व अरेराज नगर अध्यक्ष मंटू दुबे ने बताया कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए अथक प्रयास किए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel