32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामान खरीदने चौक पर गये युवक की ट्रक से कुचलकर मौत, विरोध में जाम

पिपराकोठी थाने के जीवधारा में तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

मोतिहारी . पिपराकोठी थाने के जीवधारा में तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक बसंत मांझी (25) जीवधारा मुसहरी टोला के लालबाबू मांझी का पुत्र था. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को रखकर एनएच को जाम कर दिया. प्रशासन से मृतक के आश्रितों को उचित सरकारी सहायता देने व ट्रक चालक की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच नाराज ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत कराया.

उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एनएच करीब ढाई घंटे तक जाम रहा, जिसके कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. चिलचिलाती धूप में लोग बिलबिला रहे थे. बताया जाता है कि बसंत कुछ घरेलू सामान खरीदने चौक पर गया था. इस दौरान घरेलू गैस लदे ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

बसंत की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. पिता लालबाबू मांझी सहित अन्य परिजन भागे-दौड़े घटना स्थल पर पहुंचे. बसंत का शव देख दहाड़ मार रोने लगे. पत्नी गायत्री देवी रोते-रोते बार-बार बेहोश हो जा रही थी. आसपास की महिलाएं उसे ढांढस बंधाने में लगीं थीं. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. ट्रक जब्त है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

11 मई को हुई थी बसंत की शादी

बसंत की शादी 11 मई यानी 14 दिन पहले ही हुई थी. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे सलेमपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र पासवान ने बताया कि बसंत की शादी संग्रामपुर के बरियरिया की रहने वाली गायत्री देवी के साथ हुई थी. गायत्री के हाथों की मेहंदी का रंग भी अभी फीका नहीं हुआ था कि उसका सुहाग उजड़ गया. बसंत मजदूरी करता था. पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel