रक्सौल .आदापुर प्रखंड क्षेत्र के मरीजों को अब एक्स-रे सुविधा के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. इसके लिए डिजिटल एक्स-रे सुविधा का शुभारंभ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार से हो गया है. जिसका विधिवत उद्घाटन फीता काटकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार ने किया. बीएचएम संजय शर्मा ने बताया कि इस सुविधा से आम लोगों को निःशुल्क एक्स-रे का लाभ मुहैया हो गया है. अब लोगों को बाजार के निजी एक्स-रे में अपना पैसा बर्बाद होने से बचेगा. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस एक्स-रे का कंपलीट डिजिटलाइजेशन मोड में लोगों को रिपोर्ट भी तत्काल मुहैया कराया जाएगा. ब्रिज हेल्थ सर्विसेज एजेंसी के माध्यम इंस्टॉल किए गए इस एक्स-रे की सुविधा आम लोगों को प्रत्येक दिन ओपीडी अवधि में उपलब्ध होगा. डॉ संतोष कुमार ने बताया कि यहां ओपीडी में औसतन करीब दो सौ मरीजों का उपचार होता है. जिसमें संभवतः बीस से तीस मरीजों को एक्स-रे के लिए पहले अस्पताल से बाहर जाने की विवशता थी. अब यह सेवा अस्पताल में ही मिलना शुरू हो गया है. इस सुविधा से स्थानीय लोगों में खासे प्रसन्नता है. मौके पर टेक्नीशियन किशन कुमार सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

