बंजरिया. जटवा चौक के समीप जदयू कार्यकर्ताओं का बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नवमनोनीत प्रखंड अध्यक्ष क्यामूल हक ने किया. बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों में बूथ कमेटी गठित करने को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए आगामी एक सप्ताह के अंदर कमेटी गठन करने का निर्देश दिया गए. बैठक में मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी संजीव पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं से संवाद किया और पार्टी को मजबूती देने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी की रीढ़ उनके कार्यकर्ता होते हैं. कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को 225 सीटें जीताकर एक बार फिर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना है. मौके पर विशाल कुमार शाह, गौरीशंकर कनौजिया, अमीरूल होदा, मो. अलीउल्लाह, हरि नारायण सहनी, सुधन यादव, मो. एजाज आलम, पप्पू जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है