23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Motihari news : निगम प्रशासन के इस कदम से महिलाओं को मिलेगा सम्मान

नगर निगम ने महिलाओं की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखते हुए पिंक शौचालय निर्माण कार्य तेज कर दिया है.

मोतिहारी. शहरी क्षेत्र में आधी आबादी को जल्द ही पिंक शौचालय की सुविधा मुहैया होगी. नगर निगम ने महिलाओं की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखते हुए पिंक शौचालय निर्माण कार्य तेज कर दिया है. शहर के हृदय स्थली गांधी चौक से सटे सुभाष पार्क के पास पहला पिंक शौचालय निर्माण होगा. इसको लेकर सुभाष पार्क के मुख्य प्रवेश द्वार से सटे पिंक शौचालय निर्माण को ले नींव की खुदायी गुरुवार को की गयी. इसके साथ ही निर्माण का कार्य आरंभ हो गया. निगम के कनीय अभियंता रजनीश कुमार सिंह के देखरेख में पिंक शौचालय का निर्माण कार्य हो रहा है. बताते चलें कि शहर में जगह-जगह करीब पांच पिंक शौचालय का निर्माण होना है. इनमें सुभाष पार्क के अलावे गाजा गद्दी चौक से पानी टंकी के बीच, ज्ञानबाबू चौक के पास, कचहरी चौक व छतौनी चौक के आसपास पिंक शौचालय बनाने को ले स्वीकृति दी गयी है. अधिकारी जानकारी के अनुसार पिंक शौचालय निर्माण के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है. शेष चिन्हित जगहों पर भी जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ होंगे. Motihari news :सुविधाओं से लैस होगा पिंक शौचालय

पिंक शौचालय के लिए आधुनिक मॉडल का डिजाइन तैयार की गयी है. जिसमें महिलाओं के लिए दो शौचालय के अलावे सेनिटरिंग नैपकिंग की सुविधाएं भी मिलेंगी. महिलाओं की सुविधाओं के लिए एक अलग रूम की व्यवस्था की गयी है, जिसमें सेनिटरिंग नैपकिंग की वेडिंग मशीन सहित इंसीनेटर मशीन इंस्टॉल होगा. इसके अलावे महिलाओं के लिए एक वेटिंग रूम की व्यवस्था भी होगी. वही पिंक शौचालय से सटे यूरिनल व वाॅश रूम की अलग से व्यवस्था होगी.

कहते हैं अधिकारी

सुभाष पार्क के समीप पिंक शौचालय का निर्माण कार्य आरंभ किया गया है. जल्द ही चिन्हित शहर के अन्य दूसरे प्वाइंट पर भी निर्माण कार्य शुरू होंगे. इसके लिए आगे की प्रक्रिया चल रही है.

सौरभ सुमन यादव, नगर आयुक्त, नगर निगम मोतिहारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें