Motihari: रक्सौल. नेपाल के बारा जिला के कलैया में नहर में डूबने के कारण एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान कलैया उपमहानगरपालिका के वार्ड नंबर 27 निवासी 50 वर्षीय इंदू देवी कोइरी के रूप में की गई है. इसकी जानकारी देते हुए वार्ड अध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक महिला घर से निकली थी और कुछ देर तक नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोज तलाश शुरू की. इस दौरान बरवा-पारता टोला स्थित नहर में मृतका का शव स्थानीय लोगों के द्वारा देखकर पुलिस को खबर किया गया. जिसके बाद नहर से मृतक का शव बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

