22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: छठी मइया ने घाव ठीक किया, तो शुरू किया व्रत-36 साल से राजेश्वर प्रसाद कर रहे हैं छठ का व्रत -बचपन में छठ व्रत के लिए रखे पैसे खर्च करने पर मां ने पिटाई की थीतुरकौलिया (पूचं). तुरकौलिया पूर्वी पंचायत के कवलपुर के राजेश्वर प्रसाद 36 वर्षों से छठ का व्रत करते आ रहे हैं. राजेश्वर ने बताया कि जब वह 10 वर्ष के थे, तो उनकी मां छठ व्रत के लिए पांच घरों से भिक्षा मांगकर लाई थी. पांच घरों से भिक्षा में रुपये मिले थे. रुपये को मां घर में रखी थी. ताकि छठ का सामान खरीद सकें. मां को रुपये रखते उसने देख लिया था. रुपये को निकाल उसने खर्च कर दिया. जब मां सामान खरीदने के लिए पैसा निकालने गई तो पैसा नहीं था. मां ने पैसा के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि पैसा खर्च कर दिए. मां ने गुस्सा होकर उसकी पिटाई की थी. छठ व्रत के पांच दिन पहले उसके पैर में बड़ा घाव निकल गया. बहुत दवा सूई के बाद घाव ठीक नहीं हो रहा था. दिन बीतते गये. एक दिन उसकी मां रात में सोई हुई थी. सपने में छठी मईया आईं और बोलीं कि तुम अपने पुत्र से छठ का व्रत कराओ. छठ व्रत करने से उसका घाव ठीक हो जाएगा. मां ने जब सुबह में घर वालों से सपने के बारे में बताया, तो सब लोग हैरान थे. उसके अगले साल से पांच साल तक उन्होंने भूखे प्यासे रहकर बैरिया छठ घाट तक दंड (भुईपरी) दिया. सुबह शाम को घंटों तक पानी में खड़े रहे. ऐसा करने से उनके पैर का घाव ठीक हो गया. इसके बाद वह लगातार 1988 से छठ व्रत करते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब से वे छठ का व्रत कर रहे हैं, तब से घर के सभी लोग सुखी सम्पन्न हैं. आज उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.

तुरकौलिया पूर्वी पंचायत के कवलपुर गांव के राजेश्वर प्रसाद 36 वर्षों से छठ का व्रत करते आ रहे हैं.

Motihari: तुरकौलिया. तुरकौलिया पूर्वी पंचायत के कवलपुर गांव के राजेश्वर प्रसाद 36 वर्षों से छठ का व्रत करते आ रहे हैं. राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि जब वह करीब 10 वर्ष के थे तो उनकी मां छठ व्रत करने के लिए पांच घरों से भिक्षा मांगकर लाई थी. पांच घरों से भिक्षा में रुपये मिले थे. मिले रुपये को उसकी मां घर में रखी थी. ताकि छठ का सामान खरीद सके. मां को रुपया घर मे रखते उन्होंने देख लिया था. उक्त रुपये बिना किसी से कहे निकाल उन्होंने खर्चा कर दिया. जब मां सामान खरीदने के लिए पैसा निकालने गई तो पैसा नहीं था. जब मां ने रखे पैसा के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि पैसा खर्च कर दिए हैं. इस पर मां गुस्सा होकर उसकी पिटाई की थी. छठ व्रत के पांच दिन पहले उसके पैर में बड़ा घाव निकल गया. बहुत दवा सुई कराया गया लेकिन घाव ठीक नहीं हो रहा था. इसी तरह दिन बीतता गया एक दिन उसकी मां रात में सोई हुई थी. सपने में छठी मईया आई और बोली कि तुम अपने पुत्र से छठ का व्रत कराओ. छठ व्रत करने से उसका घाव ठीक हो जाएगा. मां जब सुबह में घर वाले से सपने के बारे में बताई तो सब लोग हैरान थे. उसके अगले साल से पांच साल तक उन्होंने भूखे प्यासे रहकर अपने घर से एक किलोमीटर दूर स्थित बैरिया छठ घाट तक दंड (भुईपरी) दिया. साथ ही सुबह शाम को घंटों तक पानी मे खड़े रहे. ऐसा करने से उनके पैर का घाव ठीक हो गया. इसके बाद वे लगातार वर्ष 1988 से छठ व्रत करते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब से वे छठ का व्रत कर रहे हैं तब से घर के सभी लोग सुखी सम्पन्न है. आज उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel