Motihari: छौड़ादानो. दरपा थाना क्षेत्र के दुबहा गांव में बुधवार के दिन एक साथ दो किशोरियों का शव पहुंचते हीं कोहराम मच गया. मंगलवार को पोखर के पानी में डूब जाने से मृत पल्लवी कुमारी और लालसा कुमारी का शव पोस्टमार्टम के बाद लगभग एक बजे दुबहा स्थित उनके पैतृक घर पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजनों के रोदन और चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. वहीं शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे, लेकिन पल्लवी के पिता मुकेश पासवान, दादा इन्दल पासवान, दादी और उसकी मां तथा भाईयों के करुण क्रंदन से हर किसी के आंखों में आंसू भर गए थे. वहीं बगल के घर में लालसा कुमारी के शव से लिपट कर उसकी मां और दोनों भाई दहाड़े मार-मार कर रो रहे थे. गांव में हर तरफ मातम पसर गया था. लोग हिम्मत जुटा कर किसी तरह परिजनों को शव से अलग कर उन्हें ढांढस बंधाने में जुटे हुए थे. करीब दो बजे पल्लवी की अर्थी उठी.रोते-बिलखते परिजन उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशानघाट ले गए. वहीं खबर लिखे जाने तक लालसा कुमारी का शव अभी अंतिम संस्कार के लिए नहीं ले जाया जा सकता था. परिजन उसके पिता पन्नालाल पासवान के आने का इंतजार कर रहे थे. वे रोजी-रोटी के लिए गुजरात के सूरत में मजदूरी करते हैं. परिजनों ने बताया कि, मंगलवार को घटना की सूचना मिलते हीं वे वहां घर के लिए रवाना हो गए थे. देर शाम तक उनके घर पहुंचने के बाद लालसा के शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा. वहीं मौके पर अंचल प्रशासन की तरफ से पहुंचे राजस्व कर्मचारी नीरज कुमार ने बताया कि, घटना वरीय अधिकारी के संज्ञान में है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते हीं सभी प्रकिया पूर्ण कर आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से मिलनेवाली सहायता राशि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को मुहैया करा दी जाएगी. बताते चलें की दुबहा गांव में मंगलवार को बाढ़ की पानी में खेलते हुए मुकेश पासवान की पुत्री पल्लवी कुमारी 13 वर्ष और पन्नालाल पासवान की बेटी लालसा कुमारी 12 वर्ष पोखर के गहरे पानी चली गयीं थी. जहां गहरे पानी में डूबने से लालसा कुमारी की मौके पर हीं मौत हो गई थी. जबकी पल्लवी ने मंगलवार की देर रात मोतिहारी स्थित एक निजी अस्पताल मे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

