Motihari : मोतिहारी. डीपीओ एसएसए कार्यालय के सभागार में मंगलवार को डीइओ राजन कुमार गिरी ने बीइओ के साथ बैठक की.इस दौरान डीइओ ने शिक्षकों के वेतन भुगतान,बकाया भुगतान आदि काे लेकर आवश्यक निर्देश दिए. डीइओ ने कहा कि शिक्षको के वेतन भुगतान में किसी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रत्येक माह के 20 तारीख तक शिक्षकों का अपसेंटी आ जानी चाहिए. सेवांत लाभ सहित अन्य बकाया भुगतान को लेकर भी डीइओ ने निर्देशित किया. विद्यालयों के निरीक्षण की गति बढ़ाने के साथ -साथ गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने व प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा कि वर्षा के कारण जिन विद्यालयों में जल -जमाव है उन विद्यालयों काे बगल के विद्यालय में टैग करने का निर्देश दिया गया है. साथ हीं चुनाव को लेकर जिन विद्यालयों को जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहित किया गया है उन विद्यालयों को भी टैग करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर डीपीओ स्थापना गोपाल कृष्ण, डीपीओ एसएसए प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता सहित लेखा पाल व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

