बनकटवा. प्रखंड क्षेत्र के बीजबनी छठ घाट पर शनिवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा का कार्यकर्ता समागम सह अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता रालोमो के जिलाध्यक्ष इंजीनियर रमेश पासवान व संचालन रामपुकार सिन्हा ने किया. इस दौरान रास्ते में जगह जगह फूल मालाओं गाजे बाजे ढ़ोल नगाड़े आदि से स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं का हजूम नारेबाजी करते हुए मंच तक पहुंचे. द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यकर्ता समागम का विधिवत उद्घाटन के उपरान्त अंग वस्त्र व बुके देकर सभी नेताओं का सम्मान किया गया. इस दौरान रालोमो के प्रखण्ड अध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद शंकर प्रसाद गुप्ता और सुरेश कुमार मेहता ने संयुक्त रूप से एक मांग पत्र सौंप कर राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री भारत सरकार उपेन्द्र कुशवाहा से अरुणा नदी में निरंतर जल प्रवाह के लिए नेपाल सरकार से वार्ता करने की मांग किया. सभा को सम्बोधित करते हुए श्री कुशवाहा ने शिक्षा सम्बन्धी सुधार के लिए नीतीश सरकार की सराहना करते हुए एनडीए की एकजुटता की चर्चा करते आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का भरोसा दिलाया. वही कौलेजियम सिस्टम में भी सुधार की जरूरत पर बल दिया. मौके पर पूर्व एमएलसी रामेश्वर महतो, डा. दीपक, सुरेन्द्र कुमार, कृष्णनंदन कुशवाहा, शंकर पासवान, रामभूपेश कुमार, उमाशंकर जायसवाल सहित सैकडे कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है