Motihari: गोविंदगंज. नगदहा पंचायत स्थित ठाकुर मंदिर में आयोजित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को ले गुरुवार को जल यात्रा निकली.जलयात्रा में लगभग पांच सौ कन्याओं,महिला भक्तों ने अपने माथे पर कलश लेकर गाजे बाजे के साथ कई पंचायतो का भ्रमण किया.जलयात्रा नगदहा से चिंतामनपुर,सिरनी बाजार,नया बाजार,बेलही, शाखवा होते हुए नारायणी नदी से जल लेकर पुनः यज्ञ स्थल पहुंची. शोभायात्रा में देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी हुई थी.शोभा यात्रा का नेतृत्व भाजपा नेत्री शुभ्रा त्रिपाठी व पूर्व मुखिया कामेंद्र मणि त्रिपाठी कर रहे थे.शोभा यात्रा के दौरान कन्याएं व भक्तगण झूम झूमकर धर्म की जय हो अधर्म का नाश का जोरदार जयकारा लगा रहे थे.30 अक्टूबर से पांच नवंबर तक यानी एक सप्ताह तक चलने वाली इस यज्ञ की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उक्त महायज्ञ को ले गांव सहित क्षेत्र के भक्तों व लोगों में खुशी का माहौल देखा गया. मौके पर चंदन त्रिपाठी, अजय तिवारी, विजय तिवारी, बिनोद पांडेय, अभिषेक पांडेय, नगीना पासवान, कौशलेंद्र कुमार, सोमेश्वर तिवारी व सुधांशु मिश्रा सहित भारी संख्या में भक्तगण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

