Motihari : पहाड़पुर. प्रखंड क्षेत्र के सटहां स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद का 61 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. विश्व हिन्दू परिषद के जिला सुरक्षा प्रभारी सुरेन्द्र पटेल व बजरंग दल के प्रखंड संयोजक सतीश कुमार के नेतृत्व में आयोजित समारोह की शुरुआत ओम के उच्चारण व एकामक्तता एवं विजय महामंत्र का उच्चारण कर की गई. स्थापना दिवस समारोह में विश्व हिंन्दू परिषद विधि प्रकोष्ठ प्रमुख बिहार झारखंड अशोक श्रीवास्तव ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक संगठन है. यह संगठन सनातन धर्म का रक्षक है. वही हिंदुओं के हित में हमेशा यह संगठन चिंतन करता है. मठ मंदिर की रक्षा करना, लव जिहाद का घोर विरोध, पौराणिक मंदिरों एवं धरोहर का जीर्णोद्धार आदि दायित्व का निर्वहन करता है. मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद साह, बजरंग दल जिला संयोजक रुपेश दुबे, शेखर राय, नागार्जुन झा, सर्वोदय झा, सत्यम कुमार, शिक्षक विरेन्द्र पटेल, दिनदयाल साह, दिलीप कुमार, आशीष बैठा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं मंच संचालन जिला सेवा प्रमुख हेमंत कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

