Motihari: कल्याणपुर. प्रखंड के शम्भूचक बाज़ार स्थित शिवशंकर मंदिर में सोमवार को ग्रामीणों ने पहल कर वर्षों से प्रेम संबंध में रहे एक युवक–युवती की शादी मंदिर परिसर में संपन्न कराई. मिली जानकारी के अनुसार शम्भूचक पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी विशुनदेव शर्मा की 25 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी और तुरकौलिया थाना क्षेत्र के तुरकौलिया गांव निवासी दिनानाथ शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र राकेश शर्मा के बीच पिछले कितने दिनों से प्रेम संबंध चल रहा था.स्थानीय ग्रामीणों को जब दोनों के संबंधों के बारे में पूर्ण जानकारी मिली तो सामाजिक सौहार्द व दोनों की आपसी सहमति को देखते हुए ग्रामीणों ने मिलकर उनकी शादी कराने का निर्णय लिया. शिवशंकर मंदिर में बड़ी संख्या में पुरुषों व महिलाओं की भीड़ जुटी.ग्रामीणों ने बताया कि प्रेमी युगल लंबे समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे.दोनों पक्षों से बात की और सहमति प्राप्त करने के बाद शादी की तैयारी की गई.मंदिर में आचार्य रामकुमार तिवारी ने वैदिक रीति-रिवाजों से दोनों की शादी कराई. शम्भूचक मंदिर में संपन्न यह विवाह सोमवार को क्षेत्र भर में मुख्य आकर्षण बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

