20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : पंडालों में पधारे विघ्नहर्ता, ऑपरेशन सिन्दूर की थीम पर की गयी आकर्षक सजावट

नगर परिषद क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में बुधवार को विधिविधान से गणपति पूजन किया गया. गणेश पूजनोत्सव को लेकर सुबह से शाम तक पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ देखी गई.

Motihari : चकिया. नगर परिषद क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में बुधवार को विधिविधान से गणपति पूजन किया गया. गणेश पूजनोत्सव को लेकर सुबह से शाम तक पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ देखी गई. स्थानीय कुंअवा स्थित कुंअवा वेलफेयर सोसायटी द्वारा लगातार चौदहवें वर्ष गणेश प्रतिमा स्थापित की गई. बताते चलें कि 2012 से यहां लगातार गणपति पूजन किया जा रहा है. कुंअवा वेलफेयर सोसायटी के अमन कुमार ने बताया कि इस बार आपरेशन सिंदूर की थीम पर साज-सज्जा की गई है, जिसका उदेश्य हमारे वीर जवानों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना है.प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित भंडारे का आयोजन किया जाएगा.सभी जगह प्रतिमाओं का भव्य श्रृंगार कर सजाया संवारा गया.सुबह पूजनोपरांत पुरोहित द्वारा गणपति की मंगल आरती की गई. श्रद्धालुओं द्वारा पूरे दिन गणपति को फूल-माला चढ़ा मोदक तथा लड्डू का भोग लगाया गया.पं ओमप्रकाश शर्मा की माने तो इस साल वो सभी संयोग बन रहे हैं जो विघ्नहर्ता के जन्म के समय बने थे. इस दिन बुधवार होने के साथ साथ चतुर्थी और चित्रा नक्षत्र भी साथ में हैं. वहीं सार्वजनिक गणेश पूजा समिति द्वारा भी पारंपरिक तरीके से प्रतिमा स्थापित कर गणेश पूजन किया गया. इस अवसर पर मेला भी लगाया गया, जिसमें बच्चों के लिए तरह तरह के झूले व अन्य मनोरंजन की व्यवस्था की गई है. मौके पर राधेश्याम प्रसाद,राजन गुप्ता, आनंद,मंटू, मनीष, आशीष,अमन, अभिषेक, खुशी, मुन्ना, ज्वाला,धीरज सहित पूजा समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel