Motihari : मोतिहारी. केन्द्रीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र-2025-26 के लिए कक्षा प्रथम में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए शुक्रवार को विद्या प्रवेश सह अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को विद्यालय में संचालित तमाम गतिविधियों की जानकारी दी गयी और उसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. विद्यालय के प्राचार्य बी राम ने कहा कि एक बेहतर शैक्षणिक माहौल में तमाम तरह की गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है. बच्चों के पठन पाठन पर पूरा फोकस रहता है और समय पर सभी सत्रों का संचालन होता है. अभिभावकों से अपने बच्चों पर ध्यान देने की अपील की और कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों के लिए समय जरूर निकालेंगे. धन्यवाद ज्ञापन संगीत शिक्षक डॉ. एन मिश्रा ने किया,जबकि मौके पर अध्यापिका कुमकुम सिंह,पूजा पोरवाल आदि ने कई अहम सुझाव दिये. इस दौरान बच्चों ने समूह नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

