11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: हैजा नियंत्रण के लिए होगा टीकाकरण अभियान की शुरूआत

वीरगंज महानगरपालिका के सभी 32 वार्डों में हैजा के खिलाफ निःशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा.

Motihari: रक्सौल . वीरगंज महानगरपालिका में हैजा नियंत्रण के लिए एक व्यापक टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है. मेयर राजेशमान सिंह के विशेष निर्देश पर वीरगंज महानगरपालिका के सभी 32 वार्डों में हैजा के खिलाफ निःशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मंत्रालय के समन्वय में, विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ के तकनीकी तथा लॉजिस्टिक सहयोग से संचालित किया जाएगा, ऐसा महानगर की स्वास्थ्य शाखा ने बताया है. मेयर राजेशमान सिंह ने कहा कि वीरगंज को हैजा और संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम इस टीकाकरण अभियान को जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ाएंगे. वीरगंज महानगर के सभी 32 वार्डों में एक साथ टीकाकरण होगा. एक वर्ष से ऊपर के सभी नागरिक इस टीके के पात्र हैं. नागरिक अपने निकटतम स्वास्थ्य संस्था, टीकाकरण केंद्र या विद्यालय में जाकर टीका लगवा सकते हैं. स्वास्थ्य शाखा प्रमुख के अनुसार, हाल ही में वीरगंज में जल जनित रोगों का खतरा बढ़ने के कारण यह अभियान हैजा के संक्रमण को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी इस पहल को समय पर उठाया गया प्रभावी रोकथाम कदम बताया है. मेयर ने नागरिकों से अपील की है कि वे साफ-सफाई पर ध्यान दें, सुरक्षित पानी का उपयोग करें और हैजा के लक्षण दिखने पर तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें. मेयर श्री सिंह ने कहा कि हम सभी का छोटा-सा प्रयास बड़ा परिवर्तन ला सकता है. हैजा मुक्त वीरगंज हमारा साझा अभियान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel