12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: एकता व सदभावना से विकास का मार्ग होगा प्रशस्त : प्राचार्य

शहर के डाॅ श्रीकृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज में सद्भावना दिवस कार्यक्रम बुधवार को मनाया गया.

Motihari: मोतिहारी. शहर के डाॅ श्रीकृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज में सद्भावना दिवस कार्यक्रम बुधवार को मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नलिन विलोचन ने दीप प्रज्वलित कर किया. अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य ने कहा कि एकता हमारे देश की विशेषता है.हमें अपनी पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए आपस में सद्भावना कायम रखना होगा. जिससें हमारे समाज व देश का विकास हो. आपस में उलझने से विकास की गति थम जाती है. राजीव गांधी ने शांति के लिए कार्य करते हुए देश पर स्वयं को न्यौछावर कर दिया . यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में एनएसएस की स्वयं सेविकाओं के द्वारा किया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी डा. अर्पणा ने सभी को सद्भावना प्रतिज्ञा दिलाई और इसके बाद कार्यक्रम में शालू कुमारी ने सद्भावना दिवस पर गाना प्रस्तुत किया . पोस्टर प्रदर्शनी में पलक सिंह , परिणीता कुमारी ,श्रुति कुमारी, प्रेरणा और रागिनी ने भाग लिया . सद्भावना दिवस से संबंधित कविताओं का पाठ श्रुति एवं शिखा कुमारी ने किया. भाषण में पलक सिंह ,बुशरा फैयाज , रागिनी कुमारी एवं परिणीता ने अपनी अपनी प्रस्तुति की. सांप्रदायिक सद्भाव , शांति और राष्ट्रीय एकता के महत्व को आधार बनाकर एक एकांकी नाटक की प्रस्तुति की गई जिसमें रंजना कुमारी , मनीषा कुमारी , साजदा खातून , प्रेरणा , श्रुति , अनीता , रिंकू कुमारी , वंदना गोस्वामी , मनीषा और अनीशा ने अभिनय किया . एकांकी प्रस्तुति के बाद राजनीति शास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डॉ. बिपिन दुबे ने सद्भावना दिवस पर विस्तृत भाषण दिया . राजनीति शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. दीप माला श्रीवास्तव ने धर्म और पंथ शब्द के अंतर पर ध्यान आकर्षित करवाया . अंत में इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel