11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Motihari news : तीन करोड़ की घड़ी चोरी में घोड़ासहन के दो चोर नोयडा से गिरफ्तार

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में 11 अगस्त को शटर तोड़ कर हुई तीन करोड़ की घड़ी चोरी मामले में घोड़ासहन के शटर कटवा गिरोह के दो सदस्य नोयडा से गिरफ्तार हुए हैं.

घोड़ासहन (पूचं). गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में 11 अगस्त को शटर तोड़ कर हुई तीन करोड़ की घड़ी चोरी मामले में घोड़ासहन के शटर कटवा गिरोह के दो सदस्य नोयडा से गिरफ्तार हुए हैं. उनके पास से 46.36 लाख की 125 पीस घड़ी बरामद हुई है. पकड़े गए दोनों शटरकटवा की पहचान स्थानीय बीरता चौक निवासी संतोष जायसवाल व रोहित पासवान के रूप में की गयी हैं. संतोष व रोहित को गाजियाबाद पुलिस ने नोयडा के छीजारसी गांव अंडरपास से गिरफ्तार किया है. इंदिरापुरम के अहिंसा खंड दो में स्थित साईं क्रिएशन शोरूम से तीन करोड़ की Motihari news :671 घड़ियां चोरी हुई थीं. एक घड़ी की कीमत दो लाख से ऊपर गिरफ्तार रोहित व संतोष से महंगे ब्रांड की 13 घड़ियां बरामद की गई हैं. इनमे एक ब्रांडेड कंपनी की तीन घड़ियों की कीमत 6.59 लाख बतायी गयी है. यानि एक घड़ी की कीमत करीब 2.2 लाख रुपये. इसके अलावा अन्य ब्रांडेड घड़ियां बरामद की गयी हैं. Motihari news :घोड़ासहन के छह, सीतामढ़ी का एक व नेपाल के तीन चोर शामिल गिरफ्तार संतोष व रोहित पासवान ने पुलिस को पूछताछ में गिरोह के अन्य लोगों के नामों का खुलासा किया है. इसमें गिरोह के सरगना सिराज आलम, जितेन्द्र उर्फ जीतन साहनी, रोशन, राहुल पासवान व सीतामढ़ी का जीतन पासवान तथा नेपाल के सचिन, प्रमोद व आसामी उर्फ संतोष का नाम शामिल है. Motihari news :संतोष पर उत्तराखंड में एक लाख का इनाम घोषित गिरफ्तार संतोष जायसवाल पर उत्तराखंड में दो, राजस्थान में एक और गाजियाबाद में एक समेत कुल चार मुकदमे दर्ज हैं. संतोष जायसवाल पर उत्तराखंड पुलिस एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित की हुई है. वहीं गिरफ्तार रोहित पासवान के विरुद्ध महाराष्ट्र व गाजियाबाद में एक-एक मुकदमे दर्ज हैं. घोड़ासहन थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि घोड़ासहन के दो शटरकटवा को गाजियाबाद पुलिस के नोयडा से गिरफ्तार करने की सूचना मिली है. साथ ही चोरी की घड़ियां भी बरामद की गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें