Motihari: चकिया. प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बरमदिया,इजलास के प्रधान शिक्षक आशदेव कुमार साह और एनपीएस तरनिया के प्रधान शिक्षक डॉ प्रेमचंद कुमार को महर्षि विश्वामित्र गुरु सम्मान से सम्मानित किया गया है. दोनों शिक्षकों को यह सम्मान बक्सर के डुमरांव स्थित सभागार में विधायक अजीत कुशवाहा द्वारा प्रदान किया गया. इस मौके पर सांसद सुधाकर सिंह सहित शिक्षा क्षेत्र के जाने-माने चेहरे मौजूद थे. यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न नवाचारों एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया है. उन्हें बधाई देने वालों में भरत बजाज, रामाधार सिंह, नंदकिशोर सिंह, शंभू तुलस्यान, विजय लोहिया, अशोक कुमार, राजकिशोर , ललन प्रसाद यादव सहित अन्य लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

