Motihari: मोतिहारी. गड़बड़ी के आरोप में प्रधानाध्यापक सहित दो को निलंबित किया गया है जबकि नौ शिक्षकों को विभागीय कार्रवाही के अधीन किया गया है. मामले में डीपीओ स्थापना अखिल वैभव ने कार्यालय आदेश जारी किया है. मध्य विद्यालय बहलोलपुर, कल्याणपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों का माह-फरवरी 2025 से अध्यावधि तक ई- शिक्षाकोष पर गलत तरीके यथा-फोटो से फोटो बनाने, ससमय उपस्थिति दर्ज नहीं करने के शिक्षकों से स्पष्टीकरण की माग की गई . स्पष्टीकरण असंतोषजनक होने की स्थिति मध्य विद्यालय बहलोलपुर, कल्याणपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक लतीफुर रहमान, को विभागीय कार्यवाही के अधीन रखते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बीआरसी केसरिया बनाया गया है.वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक योगेन्द्र राय, सुशील कुमार, श्रीती कुमारी, शबनम प्रवीण, संजय कुमार, राधेश्याम कुमार, पूजा कुगारी, अनरुिद्ध प्रसाद यादव, अमिता कुमारी को ई- शिक्षाकोष पर गलत तरीके यथा-फोटो से फोटो बनाना, ससमय उपस्थिति दर्ज नहीं करने के आरोप में विभागीय कार्यवाही के अधीन किया है.वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में वीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति के बाद भी विद्यालय में योगदान नहीं करने, अपने मूल विद्यालय में योगदान नहीं करने तथा परीक्षा समाप्ति के बाद मूल विद्यालय में योगदान करने के आरोप में उमवि कटकुईया की शिक्षिका कुमकुम कुमारी को निलंबित कर दिया गया है.निलंबन अवधी में इनका मुख्यालय बीआरसी तुरकौलिया बनया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

