Motihari: सिकरहना. कुंडवाचैनपुर थाना एवं एसएसबी कैंप से महज कुछ दूरी पर स्थित साहु किराना दुकान से बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने छह नवंबर की देर शाम पिस्टल दिखा करीब तीन लाख पचास हजार नेपाली करेंसी तथा नब्बे हजार भारतीय रुपये के लूट मामले में पुलिस को सफलता मिली हैं. पुलिस ने घटना में संलिप्त बाइक सवार दो बदमाशों को मंगलवार को कुंडवाचैनपुर स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया हैं. पकड़े गए आरोपियों की पहचान कामोद कुमार एवं विकास कुमार के रूप हुई हैं जो कुंडवाचैनपुर का ही रहने वाला हैं. पुलिस ने इन लोगों के पास से एक देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, पांच हजार नेपाली रुपये तथा बाइक को बरामद किया है. थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटना में शामिल तीन अन्य अपने सहयोगियों के नामों का खुलासा किया हैं. उन तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं. बता दें कि कि दो बाइक पर सवार बदमाशों ने दुकानदार समनपुर गांव निवासी राम बिनय कुमार को पिस्टल दिखा कर साढ़े तीन लाख नेपाली तथा नब्बे हजार भारतीय रुपये लूट लिया था. घटना को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने गोली भी चलाई थी जो फायर नहीं हो सका था.लूट के दौरान अफरातफरी के माहौल में अपराधियों के पिस्टल का एक मैगजीन भी दुकान में गिर गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

