15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : बाइक व साइकिल की टक्कर में दो लोग घायल

बहुहरवा चौक पर बाइक और साइकिल की टक्कर में बाइक सवार दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये. जबकि साईकिल सवार को मामूली चोटें आई है.

Motihari : चिरैया.थाना क्षेत्र के बहुहरवा चौक पर बाइक और साइकिल की टक्कर में बाइक सवार दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये. जबकि साईकिल सवार को मामूली चोटें आई है. जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया है. वहीं बाइक सवार दोनों व्यक्ति का इलाज मोतिहारी शहर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना मंगलवार देर रात की है. दुर्घटना में घायल बाइक सवार की पहचान थाना क्षेत्र के बहुहरवा गांव निवासी नेक मोहम्मद(40) व महुआवा गांव निवासी विकास पासवान (35) है. वही साईकिल सवार की पहचान बहुअरवा गांव निवासी चंद्रिका राय के रूप हुई है. इस संबंध में महुआवा पश्चिमी पंचायत के मुखिया नेसार अहमद ने बताया कि बाइक सवार नेक मोहम्मद एवं विकास पासवान घटना के समय सरौगढ़ गांव में आयोजित लखरांव कार्यक्रम में लगाए गए अपने टेंट की देखरेख करने के बाद देर रात को अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच उक्त घटना स्थल पर एक साइकिल सवार सड़क के बीचोबीच आ गया. जिसे बचाने के प्रयास में बाइक चला रहे टेंट व्यवसायी अपना संतुलन खो दिए और दोनों सड़क पर काफी दूर तक घसीटा गए. जिसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गए. स्थानीय लोगों एवं मुखिया के सहयोग से दोनों को मोतिहारी स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया. जहां इनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. जहां दोनों आईसीयू में भर्ती है और जिंदगी व मौत से जूझ रहे है. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना दूरभाष पर प्राप्त हुई है. दोनों घायल इलाजरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel