Motihari:घोड़ासहन. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा एजेंसियों के साथ एसएसबी के जवान भी कड़ी चौकसी के साथ मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रहे हैं. इसी कड़ी में नेपाल से लाये जा रहे भारी मात्रा में नेपाली रुपयों के साथ दो नेपाली नागरिकों को एसएसबी द्वारा गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार 71वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) अठमोहान कैम्प के जवानों ने सीमावर्ती गिरी घाट कैम्प के निकट छापेमारी कर नेपाल से लाये जा रहे नेपाली 677000 रुपए के साथ दो नेपाली नागरिको को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनो नेपाली नेपाली नागरिकों की पहचान नेपाल के बारा जिला अंतर्गत सिमरौन गढ़ थाना क्षेत्र के सातावही गांव निवासी मोनाफ़ मियां व साबिर हुसैन के रूप में की गई हैं. जानकारी देते कैम्प के प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश लम्बा ने बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल से भारी मात्रा में नेपाली रुपयों के साथ तस्कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले हैं. जिसके बाद एसएसबी के जवानों द्वारा सीमा पर चौकसी बढ़ाने के साथ गहन गश्ती अभियान चलाया गया. इस दौरान नेपाली नागरिकों को रोककर तलाशी ली गई. जिसके बाद दोनों के पास से उक्त नेपाली रुपये बरामद कर ली गई. जब्त नेपाली रुपयों में 322 पीस 1000 के नोट और 710 पीस 500 के नोट शामिल है. बरामद नेपाली रुपयों के साथ पकड़े गए उक्त दोनों नेपाली नागरिकों को पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई के लिए झरौखर पुलिस को सौंप दिया गया है. छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर नरेश लम्बा के साथ मुख्य आरक्षी फुलबाश व अन्य जवान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

