Motihari: मोतिहारी. नगर भवन के पास से मंगलवार को दो साइबर ठग पकड़े गये. दोनों एक साइबर कैफे में फ्रॉड किये गये काले धन को सफेद बनाने आये थे. इस दौरान साइबर कैफे संचालक को दोनों का शंका हुई. उसने नगर थाने को इसकी सूचना दी, जिसके बाद नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने दलबल के साथ पहुंच दोनों साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से सेलफोन व बाइक बरामद हुआ है. बताया जाता है कि श्रीकृष्ण नगर मोहल्ला निवासी रजनीश कुमार का नगर भवन के पास साइबर कैफे है. सोमवार को दोनो साइबर ठग उसके कैफे पर पहुंचे. 20 हजार रुपये पे-फोन कर उससे कैश लिये. उसे बताया कि उसका कोई परिजन बीमार है, जो अस्पताल में भर्ती है. उसके इलाज के लिए कैश रुपये लेना है. मंगलवार को भी दोनों फिर उसके साइबर कैफे पर पहुंच कैश लेने पहुंचे, जहां साइबर कैफे संचालक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पहुंच कर दोनों को पकड़ लिया. नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि गिरफ्तार दोनों साइबर ठग ढाका चैनपुर के रहने वाले हैं. उसने पूछताछ की जा रही है. डीआइयू व साइबर थाने के पदाधिकारियों ने भी पहुंच कर दोनों से घंटों पूछताछ की है. कुछ अहम जानकारी मिली है. उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

