Motihari: घोड़ासहन. एसएसबी 20वीं बटालियन जमुनिया कैंप के जवानों ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के अमवा गांव में छापेमारी कर नेपाल से लाये जा रहे 5.1 किलो मादक पदार्थ गांजा के साथ एक किशोर समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही तस्करी में प्रत्युक्त हीरो ग्लैमर बाइक व दो मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया. पकड़े गए दोनो तस्करों में से एक की पहचान लखौरा थाना क्षेत्र के बड़ा पकड़ी गांव निवासी लखिन्द्र कुमार के रूप में की गई हैं. जबकि गिरफ्तार दूसरा तस्कर भी बड़ा पकड़ी गांव का ही 17 वर्षीय किशोर बताया जा रहा है. कैम्प के सहायक कमांडेंट दिव्यांश द्विवेदी ने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर नेपाल से गांजा की खेप लेकर अमवा गांव से होकर जाने वाले हैं. जिसके बाद जवानों द्वारा उक्त गांव में नाकेबंदी की गई. जैसे ही एक बाइक पर सवार होकर उक्त दोनों तस्कर उक्त जगह पहुंचे तब जवानों को देख बाइक छोड़ भागने लगे. जिसके बाद जवानों ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान पीले रंग के बोरे में रखे उक्त गांजा बरामद किया गया. पूछताछ में दोनों ने उक्त गांजा पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के विकास उर्फ विकेश द्वारा उपलब्ध कराए जाने और किसी अज्ञात व्यक्ति को देने की बात बताई है. जब्त गांजा व बाइक के साथ गिरफ्तार दोनो तस्करों को आगे की करवाई के लिए घोड़ासहन थाना पुलिस को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है