Motihari: मोतिहारी.साइबर थाने की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के व्यवसायी से एक लाख की ठगी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों बदमाश रक्सौल के रहने वाले है. उनके पास से एक चार पहिया वाहन, दो मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड, तीन पासबुक व चार हस्ताक्षरयुक्त खाली चेक मिला है. साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में हरैया थाने के बड़ा परेउवा का महेंद्र कुमार व रक्सौल ब्लॉक रोड का राजा कुमार सोनी शामिल है. दोनों ने मिल यूपी के बलिया बांसडीह के रहने वाले आशुतोष कुमार तिवारी से एक लाख रूपये की ठगी की थी.बदमाशों ने आशुतोष के मोबाइल पर फोन कर खूद को पुलिस अधिकारी बता कहा था कि आपका भाई जघन्य अपराध के आरोप में पकड़ा गया है. फिर बदमाशों ने उसे छोड़ने के एवज में एक लाख रूपये की डिमांड की. आशुतोष ने भाई को छुड़ाने के लिए बदमाशों द्वारा बताये गये बैंक अकाउंट में पैसा डाल दिया. उसके कुछ देर बाद उन्होंने अपने भाई के पास फोन किया तो पता चला कि वह सुरक्षित है. पुलिस द्वारा पकड़े जाने की बात से उसने साफ इंकार किया. तब जाकर आशुतोष को पता चला कि उसे साइबर अपराधियों ने ठग लिया है. उसने साइबर पुलिस पोर्टल पर तत्काल शिकायत दर्ज करायी. बदमाशों का मोबाइल व अकाउंट नम्बर भी पुलिस से शेयर किया. पुलिस ने मोबाइल व अकाउंट नम्बर की जांच करने के बाद सबसे पहले हरैया के महेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर राजा कुमार सोनी को पुलिस ने उसके घर से उठाया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में साइबर थाना के अपर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर मनीष कुमार, दारोगा शिवम सिंह, प्रियंका कुमारी, सौरभ कुमार आजाद, सिपाही खुशबु कुमारी, गौतम कुमार, नीरज कुमार के अलावा अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

