Motihari : चकिया. मेहसी प्रखंड सभागार मे बीएलओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार को प्रारंभ हुआ.पहले दिन उपस्थित बीएलओ को संबोधित करते हुए बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने कहा कि बीएलओ निर्वाचन आयोग के वास्तविक चेहरे है. ये वास्तविक रूप से निर्वाचन आयोग का प्रतिनिधित्व करते हैं. मतदाता सूची का निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्धारण इनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, जो निर्वाचन का मुख्य आधार बनती है. तारकेश्वर दूबे ने विषय प्रवेश कराते हुए बीएलओ के दायित्व, कर्तव्य एवं चुनाव मे उनकी प्रमुख भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी. पहले दिन बूथ संख्या 161 से 200 तक कुल 40 बीएलओ ने भाग लिया. गुरुवार को संख्या 201 से 279 तक के बीएलओ प्रशिक्षण मे भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है