24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूटकांड में शामिल दो बदमाश हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार

घोड़ासहन पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया

घोड़ासहन . स्थानीय रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के निकट बीते सोमवार की सुबह घोड़ासहन बाजार निवासी अजय कुमार समदर्शी उर्फ पुप्पू से हथियार बंद अपराधियों द्वारा हुई 1.15 लाख लूट की घटना को अंजाम देने के 30 घंटे के बाद बुधवार को पुलिस ने उद्भेदन कर दिया. आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में घोड़ासहन पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के निशानदेही पर दो पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस एवं लूट के 15 हजार रुपये एवं घटना में प्रयुक्त काले रंग की अपाची बाइक को बरामद किया है. सिकरहना एडीपीओ अशोक कुमार ने बताया की घटना के दौरान चार अपराधी संलिप्त थे.जिसमें दो को गिरफ्तार किया गया है.बताया कि तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने जितना थाना थाना क्षेत्र के झझरा गांव निवासी सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया गया.वही गिरफ्तार सन्नी के निशानदेही पर पुलिस ने कस्वा कदमवा गांव निवासी उज्ज्वल श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया. पूछ-ताछ के क्रम में दोनों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल,गोली,बाइक को अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया है.जबकि लूट का रुपया उन दोनो के पास से बरामद किया गया है.एसडीपीओ ने बताया की पकड़े गए बदमाश घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते दो अन्य साथी के नामों का खुलासा किया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि पकड़े गए बदमाश उज्ज्वल पूर्व में जेल जा चुका है. छापेमारी टीम में छौड़ादानों इंस्पेक्टर रंजय कुमार, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय,अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार,पुअनि मधुकर कुमार,प्रतिभा रानी पांडेय,प्रीति कुमारी एवं पुलिस बल शामिल रहे. बता दें कि सोमवार की अहले सुबह रेलवे स्टेशन से बाजार जा रहे अजय समदर्शी उर्फ पप्पू से काले रंग की अपाची बाइक पर सवार तीन बदमाशो ने पिस्टल के बल पर मारपीट कर रुपये से भरा झोला जिसमें 1.15 लाख रुपये थे लूट लिए थे.इस दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य फायरिंग करते भाग निकले थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel