Motihari: चिरैया. पुलिस ने मदीलवा नहर पर घेराबंदी कर चोरी की ग्लैमर बाइक व 89 पीस नेपाली शराब के साथ दो कारोबारी को रंगेहाथों पकड़ लिया है, जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पकड़ा गया कारोबारी मंजय कुमार व शिवम् कुमार थाना क्षेत्र के धरहरी गांव का निवासी है, जो नेपाल से शराब लाकर मीरपुर गांव में किसी को डिलीवरी करने जा रहा था. पकड़े गए दोनों कारोबारियों ने पुलिस को बताया कि उक्त शराब ग्रामवासी सनोज कुमार का था. उसी के कहने पर शराब की डिलीवरी करने जा रहे थे. सनोज कुमार दूसरी बाइक पर आगे आगे चल रहा था. जो पुलिस को देखते ही भाग गया है. अपर थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर दोनों कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वही फरार हुए कारोबारी की खोज की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

