Motihari: सिकरहना. ढाका थाना पुलिस ने रविवार की रात थाना क्षेत्र के फुलवरिया बंगाली टोला गांव में छापेमारी कर चार देशी कट्टा, सात जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं.पकड़ा गया आरोपी अताब शेख एवं कलामुद्दीन फुलवरिया बंगाली टोला का रहने वाला हैं.वही साथ का एक अपराधी सीतामढ़ी जिला के बैरगनियां थाना क्षेत्र के अशोगी निवासी सरफरोज भागने में सफल रहा. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने चार देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया हैं.पकड़ाये कलामुद्दीन का आपराधिक इतिहास रहा हैं. उस पर हत्या के प्रयास, चोरी, मारपीट एवं उत्पाद अधिनियम से जुड़े तीन मुकदमे पूर्व से दर्ज हैं. ढाका थाना अध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों आरोपियों ने अपने घर में अवैध हथियार छुपा कर रखे हुए हैं.सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए पुलिस ने छापेमारी की तो उक्त अवैध हथियार व कारतूस बरामद हुआ हैं.मामले में तीन आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.पूछताछ के बाद गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा हैं. छापेमारी टीम का नेतृत्व डीएसपी उदय शंकर द्वारा किया गया.वही दल में पुनि धनंजय कुमार निर्दोष,थाना अध्यक्ष राजरूप राय, पुअनि साहिल कुमार, चौकीदार सिकन्दर कुमार, अब्दुल्ला अंसारी एवं जगदीश पासवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

