Motihari: रक्सौल. मादक पदार्थ के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हरैया थाना की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में रक्सौल थाना क्षेत्र के बड़ा परेउआ निवासी वार्ड नंबर 17 बड़ा परेउआ निवासी प्रेमनाथ राम के पुत्र विशाल कुमार व हरैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 टुमरीया टोला निवासी नथुनी दास के पुत्र सुरेंद्र दास को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 745 ग्राम चरस बरामद की गई है. दोनों आरोपी हरैया थाना क्षेत्र के बाइपास ओवरब्रिज के पास चरस लेकर जा रहे थे. इसी दौरान हरैया थाना की पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसकी जानकारी देते हुए हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि इस मामले में एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है. वहीं चरस बरामदगी के मामले में हरैया थाना कांड संख्या 145/25 दर्ज करते हुए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में कांड दर्ज करते हुए मादक पदार्थ के कारोबार से जुड़े इस रैकेट के उद्भेदन को लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

