हरसिद्धि. थाना क्षेत्र के हरपुर राय पंचायत के दनही पुल के समीप 10 फरवरी को एक फाइनेंस कर्मी से 69 हजार के लूटकांड के दो अपराधी को हरसिद्धि पुलिस ने शनिवार की रात में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी मानिकपुर वार्ड नंबर 15 निवासी शिवनारायण राम के पुत्र विशाल कुमार 19 वर्ष एवं चंदेश्वर राम के पुत्र वीरेंद्र कुमार 22 वर्ष शामिल है. थाना परिसर में रविवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए अरेराज अंचल निरीक्षक पूर्णकाम समर्थ ने बताया कि फाइनेंस कंपनी से 10 फरवरी को लूट की घटना में गुप्त सूचना, तकनीकी सूचना, अनुसंधान एवं अन्य विश्लेषण के आधार पर लूट कांड का सफल उदभेदन किया गया है. जिसमें लाइनर एवं अपराधी की गिरफ्तारी की गई. घटना में प्रयुक्त किए गए हथियार में एक देसी कट्टा, 351 बोर का दो जिंदा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल प्रोजेक्शन सीट, पांच हजार नगद के साथ-साथ कुछ कागजात भी बरामद किए गए एवं अपराध कर्मी द्वारा अन्य घटना के बारे में भी बताया गया. इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है. इन अपराधियों के विरुद्ध हरसिद्धि थाना में दो कांड तथा मझौलिया थाना में एक कांड दर्ज किया गया है. छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक पूर्णकाम समर्थ, हरसिद्धि थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सर्वेंद्र कुमार सिन्हा , एसआई रवि रंजन कुमार, एसआई मनीष कुमार, एसआई विनीत कुमार, अपर थानाध्यक्ष मनीष राज, कुमार चिरंजीवी, कुंदन कुमार सहित जिला सूचना इकाई के पदाधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

