24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: ट्रक ने बच्चे को रौंदा, मौत से गुस्साए लोगों ने जाम की सड़क

तुरकौलिया थाने के शंकर सरैया कसबा टोला के पास ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

Motihari:मोतिहारी.तुरकौलिया थाने के शंकर सरैया कसबा टोला के पास ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. रौशन कुमार (5) प्रदीप ठाकुर का पुत्र था. घटना से नाराज ग्रामीणों ने ट्रक व चालक को कब्जे में ले लिया. चालक को बंधक बना उसकी पिटाई कर दी. ट्रक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार दलबल के साथ पहुंचे. चालक को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया. उसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. घटना रविवार सुबह की बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार चालक आलोक कुमार केसरिया थाने के ढेकहा गांव का रहने वाला है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. बताया जाता है कि रौशन रविवार सुबह अपने घर से निकल सड़क पार कर रहा था. इस दौरान किराना सामान लदे ट्रक के चालक ने उसे कुचल दिया. उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना से नाराज ग्रामीणों ने ट्रक को घेर लिया. उसके बाद चालक को बंधक बना सड़क को जाम कर दी. पुलिस की पहल पर सड़क जाम समाप्त हुआ. रौशन की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया. पिता प्रदीप व मां का रो-रो कर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel