Motihari: कोटवा. जैसे ही खबर मिली कि एसएसबी जवान अभिषेक झा का पार्थिव शरीर पिपराकोठी पहुंचा हुआ है, क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. रास्ते में लोग फूल बरसाकर अंतिम यात्रा को नमन करते रहे. इस दौरान वातावरण पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंगा रहा. स्थानीय मुखिया ललन साह, समाजसेवी मनीष दुबे, अलोक झा, उपमुखिया पंकज झा, राजन, विक्की, सहित दर्जनों लोगो ने कहा कि अभिषेक की शहादत पर पूरे गांव को गर्व है, लेकिन उसकी मौत की परिस्थितियों पर सवाल उठ रहे हैं. परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं. जवान को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब उसकी लोकप्रियता और देश सेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

