Motihari: मोतिहारी.
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के सहयोग से सदर प्रखंड अंतर्गत मधुबनी घाट पंचायत में स्कूली बच्चों को तैराकी का प्रशिक्षण सिकराहना नदी में दिया गया है. यह प्रशिक्षण मुख्य रूप से डूबने की घटनाओं को रोकने और आपदा की स्थिति में बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से है. राज्य सरकार के इस पहल को बच्चों के अभिभावकों द्वारा काफी सराहना किया जा रहा है. राजस्व अधिकारी नवनीत प्रकाश ने बताया कि पांच मास्टर ट्रेनर द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण 12 दिनों से दिया जा रहा था जिसका शुक्रवार को अंतिम दिन समापन हो गया. अंतिम दिन के प्रशिक्षण में तीन लड़के और तीन लड़कियां जो प्रथम,द्वितीय और तृतीय रैंक प्राप्त की है उन सभी को श्रेणीवार पुरस्कृत किया गया है. आरओ ने बताया कि एक बैच में 50 स्कूली बच्चे थे सहित अन्य बाते कही. मौके पर आरओ के अलावे नाजीर संतोष कुमार, ट्रेनर अभय कुमार, लालबाबू कुमार व अन्य लोग शामिल.बच्चों को प्रशिक्षण देने का सरकार उद्देश्य
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से बच्चों को तैरना सिखाने का मुख्य उद्देश्य डूबने की घटनाओं में कमी लाना है. इसके अलावा, बच्चों को आपदा की स्थिति में खुद को और दूसरों को बचाने में सक्षम बनाना भी प्रशिक्षण का एक महत्वपूर्ण पहलू है. इसमें 6 से 18 वर्ष के बच्चों को इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है