Motihari: मोतिहारी. बिहार विधानसभा चुनाव को ले स्थानीय सीएसडीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में चल रहे दूसरे स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रम के छठे और अंतिम दिन बुधवार को चिरैया एवं ढाका विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल के कर्मियों का प्रशिक्षण हुआ. मास्टर ट्रेनरों की संगठित टीम द्वारा सभी तरह की तकनीकी जानकारी दी गयी और उसका अनुपालन करने पर जोर दिया गया. मास्टर ट्रेनरों द्वारा मॉक पोल, पी आर ओ ऐप ,मॉक पोल के दौरान प्रतिस्थापन, पहले मतदाता के मतदान करने के पूर्व शून्य जांच, मतदान प्रारंभ सूचना ,वीटीआर, मतदान के दौरान प्रतिस्थापन आदि की जानकारी दी गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर अपर समाहर्ता मुकेश सिन्हा, प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग के नोडल अधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी राम जन्म पासवान की पुरी मुस्तैदी रही. मौके पर वरीय मास्टर ट्रेनर नागेंद्र प्रसाद ,रमेश कुमार ,कमलेश कुमार सिंह,पूनम कुमारी, प्रणव कुमार, शैलेंद्र मिश्रा, रामेश्वर राम ,रानी कुमारी, अंजना कुमारी ,रुमित रौशन, अभिनव आनंद, अरुण सिंह इत्यादि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

